Author-Priyambada Yadav

बकरी से भी कम है इस नस्ल की गायों की हाइट

दुनिया की सबसे छोटी वेचूर गाय की नस्ल अपनी कम हाईट और कम वजन की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज है

Credit Pinterest

केरल में पाई जाने वाली वेचूर गाय की नस्ल प्रतिदिन लगभग 3 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं

यह नस्ल कम चारे में भी आसानी से पल जाती है. इसलिए इस नस्ल की गायों को पालने में पशुपालकों को अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती

 वेचूर गाय की खासियत यह है कि इनका दूध पौष्टिक होने के साथ-साथ इनके दूध में ए2 बीटा-कैसिइन भरपूर मात्रा में पाया जाता है

भारतीय बाजार में वेचूर गाय की कीमत लगभग 50 हजार रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक इनके शरीर और उम्र के हिसाब से होता है

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव