दुनिया की सबसे छोटी वेचूर गाय की नस्ल अपनी कम हाईट और कम वजन की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज है
केरल में पाई जाने वाली वेचूर गाय की नस्ल प्रतिदिन लगभग 3 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं
यह नस्ल कम चारे में भी आसानी से पल जाती है. इसलिए इस नस्ल की गायों को पालने में पशुपालकों को अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती
वेचूर गाय की खासियत यह है कि इनका दूध पौष्टिक होने के साथ-साथ इनके दूध में ए2 बीटा-कैसिइन भरपूर मात्रा में पाया जाता है
भारतीय बाजार में वेचूर गाय की कीमत लगभग 50 हजार रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक इनके शरीर और उम्र के हिसाब से होता है