BY- Lokesh Nirwal
किसानों के लिए गेहूं की फसल खाद्यान्न की प्रमुख
फसलों में से एक है.इसी क्रम में आज हम वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई गेहूं की असिंचित दशा
में बोई जाने वाली सात बेहतरीन किस्में लेकर आए हैं.
यह किस्म 140-145 दिनों में पककर तैयार हो
जाती है. इस किस्म को किसान असिंचित क्षेत्र में लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.यह
30-35 क्विंटल/हेक्टेयर तक पैदावार देती है.
यह किस्म खेत में 90-110 दिन में पक जाती है.
इसके पौधे 110-120 सेमी. तक लंबे होते है. किसान 25-35 क्विंटल/हेक्टेयर तक उपज प्राप्त कर सकते
हैं.
यह किस्म 90-110 दिन में पक जाती है. इस किस्म के
पौधे 90-100 सेमी. तक लंबे होते है. गेहूं की यह किस्म 28-35 क्विंटल/हेक्टेयर तक उपज देती है.
यह किस्म खेत में 105-110 दिन में तैयार हो जाती
है. इसके पौधे 95-110 सेमी. लंबे पाए जाते हैं. वहीं गेहूं की यह किस्म 35-40 क्विंटल/हेक्टेयर
तक उत्पादन देती है.
यह किस्म 115-120 दिन की अवधि में पक जाती है.
वहीं, इसके पौधे की लंबाई 95-110 सेमी. तक होती है. किसान इस किस्म से 30 से 35
क्विंटल/हेक्टेयर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
इस किस्म से किसान 30-35 क्विंटल/ हेक्टेयर उपज प्राप्त कर सकते
हैं. यह पकने में 120-125 दिन का समय लेती है. वहीं, इसके पौधे की लंबाई 100-110 सेमी तक लंबे
होते हैं.
गेहूं की यह किस्म 25-35 क्विंटल/हेक्टेयर तक
बढ़िया पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. यह किस्म 105-115 दिन में पक जाती है.