अक्सर दरवाजा, कुर्सी या किसी इंसान को छूने पर करंट का झटका सा महसूस होता है. जिसके बाद उस चीज को छूने में भी डर लगने लगता है
जब किसी इंसान या वस्तु में इलेक्ट्रॉन की संख्या बढ़ जाती है. तब ये इलेक्ट्रॉन किसी व्यक्ति या अन्य वस्तु में मौजूद पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को आकर्षित करते हैं. जिससे करंट का झटका महसूस होता है
मौसम में बदलाव होने के कारण छूने पर हल्के झटके या करंट की घटनाएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं
करंट से बचने के लिए समय-समय पर अपने पैर जमीन से टच कराते रहें, जिसे शरीर में जमे इलेक्ट्रॉन चार्ज जमीन में चले जाए. जिससे आपको करंट के झटके महसूस ना हो
अगर आप ज्यादा समय तक पैरों में जूते पहने रहते हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी कोहनी या हाथों को दीवार से टच करते रहें. ऐसा करने से आपको किसी सामान या इंसान से करंट लगने की संभावना कम हो जाएगी