Author-Priyambada Yadav

टूथपेस्ट ट्यूब के नीचे बने अलग अलग रंगों का क्या मतलब होता है

अक्सर आपने टूथपेस्ट ट्यूब के पीछे अलग-अलग रंगों के निशान देखे होंगे लेकिन इनका मतलब आपको नहीं पता होगा

आज हम आपको टूथपेस्ट ट्यूब के पीछे के अलग-अलग रंगों के निशान का क्या मतलब होता है ये बताएंगे 

सबसे पहले कई रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार बता दें कि टूथपेस्ट की क्वालिटी का पता इन कलरों से चलता है

 रिपोर्ट के अनुसार काले रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट पूरी तरह से केमिकल से बने होते हैं

 हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट पूरी तरह से नेचुरल टूथपेस्ट होते है

 नीले रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट नेचुरल और मेडिसिन से बने हुए होते हैं 

अगर बात करें लाल रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट कि तो इन्हें नेचुरल और कुछ केमिकल को मिलकर बनाया जाता है

काले रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट में केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है

 पर असल में इन मार्क का टूथपेस्ट क्वालिटी से कुछ लेना देना नहीं होता है

 टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग के मार्क इसलिए बने होते है ताकि पैकेजिंग के दौरान मशीन सेंस कर ट्यूब को सही से काटकर सील कर पाए

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More