बर्फ का रंग सफेद क्यों होता है?
Author- Priyambada Yadav
ये बात तो हम सब जानते हैं कि, जब भी पानी का टेंपरेचर जीरो डिग्री
सेल्सियस या इसे कम होता है
तब पानी बर्फ में परिवर्तित हो जाता है
ऐसे में सवाल ये आता है कि पानी का रंग तो रंगहीन होता है
लेकिन पानी से बनने वाली बर्फ का रंग सफेद क्यों होता है?
तो आपको एक्सपर्ट के अनुसार बता दें कि, कुदरत द्वारा बनाई गई हर चीज में
सूर्य के प्रकाश को सोखने की शक्ति होती है
इसलिए जिस वस्तु पर जिस तरह की रोशनी पड़ती है. वो हमें वैसा दिखाई देता
है
इसलिए आसमान से गिरने वाला बर्फ भी रंगहीन ही होता है
लेकिन सूर्य के प्रकाश के रिफ्लेक्शन की वजह से ये हमें सफेद रंग का दिखाई
देता हैं
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ
Read More