इस भैंसा की कीमत 10 करोड़ रुपये क्यों है?

Author- Lokesh Nirwal

भैंसा गोलू-2 को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

इस भैंसे को जिस भी पशु प्रदर्शनी व मेले में ले जाया जाता है, तो यह भैंसा वहां काफी सुर्खियों को बटोरता है.

इस भैंसे के साथ हर कोई अपनी तस्वीर लेता है. मेले में कोई इसके दाम की चर्चा करता है और कोई इसके शरीर की बात करते हैं. 

गोलू-2 भैंसा पानीपत के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह का है. जिन्हें इस भैंसे के लिए कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं.

गोलू-2 भैंसा मुर्रा नस्ल का है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक है.

हरियाणा का भैंसा गोलू-2 साढ़े 5 फीट ऊंचा, 14 फ़ुट लम्बा और क़रीब डेढ़ टन तक वजन है.

भैंसा गोलू-2 को रोजाना 30 किलोग्राम सूखा हरा चारा, 7 किलो चना-गेहूं और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाने को दिया जाता है. 

गोलू-2 को रोजाना  आठ किलो गुड़ और फल आदि आहार खाने को दिया जाता है. इसके अलावा  रोजाना लगभग 8-10 लीटर दूध दिया जाता है.

इस भैंसे की हर दिन सरसों के तेल से अच्छे से मालिश की जाती है.

Read More