तुलसी के पौधे में क्यों चढ़ाया जाता है गन्ने का रस? 

By -Priyambada Yadav

हिंदू धर्म में घर के आंगन में तुलसी का होना बहुत शुभ और फलदायी माना गया है. क्योंकि जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में सुख-शांति का वास होता है

ये बात तो हम सब जानते हैं कि, नियमित रूप से तुलसी पूजन करने और दीप जलाने से घर में सौभाग्य एवं समृद्धि की वृद्धि होती है

हिन्दू धर्म के शास्त्रों में तुलसी पूजन की कई विधान है, लेकिन इन सब में से तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने का विशेष विधान बताया गया है

शिवमाहापुराण की कथा के अनुसार जो कोई भी माता तुलसी को गन्ने का रस चढ़ाते हैं, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है. घर में सुख समृद्धि का वास होता है, जीवन में तरक्की मिलती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है

तुलसी में गन्ने का रस कभी भी चढ़ाया जा सकता हैं, लेकिन सावन की पंचमी या किसी खास पर्व या तिथि पर तुलसी में गन्ने का रस चढ़ाना ज्यादा फलदायी होता है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव