किसानों के लिए आम बजट 2024
में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी
है
आम बजट पेश करते हुए वित्त
मंत्री ने कहा कि झींगा ब्रूड-स्टॉक्स न्यूक्लियस
ब्रीडिंग केंद्रों का नेटवर्क बनाने के लिए वित्तीय
सहायता दी जाएगी
बजट 2024 में झींगा फीड और
ब्रूडस्टॉफ के आयात पर भी शुल्क में कटौती कर दी
है
झींगा फीड के आयात पर लगने
वाले शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत और
ब्रूडस्टॉक आयात के शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर 5
प्रतिशत तक कर दिया है
झींगा का पालन मीठे पानी में
किया जाता है. झींगा के तालाब की तैयारी भी किसानों को
मछली पालन की तरह ही करनी होती है
तालाब क्ले सिल्ट या दोमट
मिट्टी पर बनाना चाहिए, क्योंकि इसमें पानी रोकने की
क्षमता अच्छी होती है
झींगा के लिए तालाब में चूने
की मात्रा 250-1000 किग्रा प्रति हेक्टेयर से
डालें.ऐसा करने से तालाब रोगाणु मु्क्त रहता
है
झींगा मछली को भोजन के तौर पर
सूजी, मेंदा, अंडे को एक साथ मिलाकर तालाब में
डालें
झींगा मछली के भोजन में करीब
80% शाकाहारी और 20% मांसाहारी पदार्थ देने
चाहिए