26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है National Milk Day

Author: Lokesh Nirwal

हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दूध के पोषण और डेयरी उद्योग के महत्व को बढ़ावा देना है

  Image credit: Pinterest

यह दिन "श्वेत क्रांति के जनक" डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है

  Image credit: Pinterest

श्वेत क्रांति के जनक डॉ. कुरियन ने ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कर भारत को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया

  Image credit: Pinterest

उन्होंने अमूल जैसी सहकारी संस्था की स्थापना की, जिससे लाखों किसान सशक्त हुए

  Image credit: Pinterest

वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भैंस के दूध से पाउडर बनाने की तकनीक विकसित की

  Image credit: Shutterstock

इसकी शुरुआत 2001 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और भारतीय डेयरी संघ (IDA) के सहयोग से हुई

  Image credit: Pinterest

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस की शुरुआत

डॉ. कुरियन के प्रयासों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी और डेयरी किसानों को आत्मनिर्भर बनाया

  Image credit: Pinterest

यह दिन डॉ. कुरियन की दूरदृष्टि और मेहनत का सम्मान करने के साथ-साथ डेयरी किसानों की मेहनत को सराहने का भी अवसर है

  Image credit: Pinterest

दूध प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी का प्रमुख स्रोत है, जो हमारी सेहत के लिए अनिवार्य है

दूध का महत्व

Read More