हफ्ते का आखिरी दिन यानी शनिवार शनि देव को समर्पित होता है
शनिवार को शनि देव को प्रसन्न कर शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए
साधक तरह-तरह के उपाय करते है
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को काली वस्तुएं पसंद हैं. इसलिए,शनि
देव की पूजा में काली वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है
आइए जानते हैं क्यों शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काले तिल का दान करते
हैं
शनि देव को स्वयं के काले रंग और काले रंग की उपेक्षा के कारण उन्हें काला
रंग अत्यंत प्रिय है
हर शनिवार को शनि देव की कृपा पाने के लिए पूजा में काली वस्तुओं का प्रयोग
और काली वस्तुओं का दान भी किया जाता है
ऐसा करने से शनि देव साधक की सभी परेशानियां दूर कर देते हैं और
राहु-केतु के दोष भी शांत हो जाते हैं
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए दान को सबसे उपयोगी माना जाता है. इसलिए
शनिवार और अमावस्या पर काले तिल और काली वस्तुओ का दान करना चाहिए
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ