Author-Priyambada Yadav

बिल्ली हमेशा जमीन पर पैरों के बल ही क्यों गिरती है?

आपने कभी ना कभी ये जरुर देखा होगा कि बिल्ली कहीं से किसी भी तरीके से क्यों ना गिरें

 वे जमीन पर हमेशा पैरों के बल ही गिरती है

वहीं दूसरी चीजें हवा में गिरने वाली उसी अवस्था में जमीन पर गिरती है जिस अवस्था में वे गिरने की शुरुआत करती हैं

आइए जानते हैं ऐसे क्यों होता है

बिल्ली जब गिरने कि शुरू करती है. तब वे सबसे पहले अपने पैरों को समेट लेती है 

जिसे उनका मोमंट ऑफ इनर्शिया कम हो जाता हैं. जिसे बिल्ली की पीठ हमेशा घूमकर ऊपर की ओर जाती है 

जब बिल्ली इसे रोकना चाहती हैं. तब वे अपने पैरों को फैला देती हैं. जिसे उनका घूमना रुक जाता है 

जिस वजह से बिल्ली कभी भी कहीं से भी क्यों ना गिरें?

  उनके पैर हमेशा नीचे और पीठ ऊपर ही रहती हैं

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More