ऐसे में सवाल यह बनता है कि अगर जन्म के समय हमारे शरीर में 300 हड्डियां
होती हैं
तो उम्र बढ़ने के साथ बाकी की 94 हड्डियां हमारे शरीर से गायब कहां हो
जाती हैं?
बच्चों के शरीर में वयस्कों की तुलना में अधिक हड्डियां इसलिए होती हैं
जिसे जन्म के समय फ्रैक्चर ना हों
क्योंकि अगर जन्म के समय बच्चे भी वयस्कों की तरह 206 फ्यूज
हड्डियां के साथ पैदा होगें
तो वे अपना सिर मोल्ड नहीं कर पाएगें जिसे जन्म नलिका से गुजरने के दौरान
फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाएगा
इसलिए जन्म के समय बच्चों के शरीर में ज्यादा हड्डियां होती हैं. जिसे
उनके शरीर में अधिक लचीलापन रहे जिसे फ्रैक्चर होने का खतरा ना हो
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ