हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के विधिवत पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने की
विशेष परंपरा है
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और घर
में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है
मिट्टी के दीयों की तुलना में आटे के दीयों को जलाना ज्यादा शुभ और
पवित्र माना जाता है
आटे का दीपक जलाने से देवी-देवता जल्द प्रसन्न होते हैं. जिसे आपकी सभी
मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाती है
आइए जानते हैं पूजा-पाठ के दौरान कौन से आटे के दीपक जलाने से क्या
लाभ होता है
गेहूं के आटे का दीपक जलाने से अगर आप किसी विवाद में फंसे हैं. तो
आपको उस विवाद से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाता है
मूंग के आटे का दीपक जलाने से घर में शांति आती है. जिसे घर में
सुख-समृद्धि बनी रहती है
उड़द के आटे का दीपक जलाने से शत्रुओं पर विजय मिलती है
अगर आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं.तो आपको आटे के दीपक को
बढ़ते या घटते क्रम में जलाना चाहिए
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ