बिना पानी पिए जिंदा रहते हैं ये 5 जानवर

By Lokesh Nirwal

पानी पिए कोई भी जिंदा नहीं रह सकता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 जानवरों के बारे में बताएंगे, जो बिना पानी के भी जिंदा रहते हैं

Pic Credit: Pinterest

कंगारू चूहा कभी पानी नहीं पिता है, बल्कि यह चूहा अपने खाने से ही पानी प्राप्त कर लेता है

Pic Credit: Pinterest

कंगारू चूहा

यह छिपकली ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. थार्नी छिपकली कभी भी अपने मुंह से पानी नहीं पीती है, बल्कि यह अपने शरीर के आकार से ही पानी की जरूरत को पूरा कर लेती है

Pic Credit: Pinterest

थॉर्नी डेविल छिपकली

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. यह जानवर 15 दिनों तक पानी नहीं पीता है और अपने गले में पानी की मात्रा को स्टोर करके रख लेता है

Pic Credit: Pinterest

ऊंट

फेनिक लोमड़ी कभी पानी नहीं पीता है, बल्कि यह लोमड़ी अपने खाने से ही पानी की मात्रा को पूरा कर लेती है

Pic Credit: Pinterest

लोमड़ी

कोआला ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले भालू भी बिना पानी पीए कई दिनों तक जिंदा रह सकते है. क्योंकि यह पत्तों को खाते हैं और उससे ही पानी की जरूरत को पूरा कर लेते है

Pic Credit: Pinterest

भालू

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव