Author- Priyambada Yadav
इस हरी घास के जूस से करें दिन की
शुरुआत, शरीर को मिलेंगे अद्भुत फायदे
व्हीटग्रास ट्रिटिकम एस्टीवम या गेहूं की ताजी पत्तियों से बनने
वाले जूस का सेवन करने से हेल्थ से जुड़े कई फायदे होते हैं
पोषक तत्वों से भरपूर व्हीटग्रास जूस शरीर में जरूरी सभी तत्वों की कमी को
पूरा करने में मदद करता है
हेल्दी और फिट बने रहने के लिए अपने डाइट में गेहूं की ताजी पत्तियों से
बनने वाले जूस का सेवन जरुर करें
व्हीटग्रास जूस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से चोट
लगने या कटने पर व्हीटग्रास जूस का सेवन करने से हीलिंग जल्दी होता हैं
व्हीटग्रास जूस का सेवन करने से लिवर को सेहतमंद बनाए रखने में मदद
मिलता है
व्हीटग्रास जूस में क्लोरोफिल, लेट्राइल और एसओडी जैसे हाई एंटीऑक्सीडेंट
कंटेंट पाए जाते हैं
जिस वजह से इसका सेवन करने से कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलता है
व्हीटग्रास जूस में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र से कोलेस्ट्रॉल को दूर
करने में मदद कर सकते है
व्हीटग्रास में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो टाइप II डायबिटीज में
गुणकारी होने के साथ-साथ फूड आइटम्स के ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करने में भी मदद करते है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ
Read More