Author-Priyambada Yadav

नवरात्रि में कलश विसर्जन के बाद जल और जौ का करें ये काम

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ जौ बोने की परंपरा है. क्योंकि जौ का रंग आपके आने वाले दिनों के बारे में बताता है

कलश स्थापना के बाद अगर जौ पीले रंग का उगता है तो इसका मतलब है, कि आने वाले समय में आपके घर में कुछ समस्याएं दस्तक दे सकती हैं

Credit Pinterest

कलश स्थापना के बाद अगर जौ हरे रंग का उगता है तो  इसका मतलब है, कि आने वाले समय में आपके घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि दस्तक देने वाली है

Credit Pinterest

कलश विसर्जन करने से पहले आप आम के पत्ते से पूरे घर में जल का छिड़काव करें, और बचे हुए जल को तुलसी या शमी के जड़ में डाल दें

Credit Pinterest

कलश विसर्जन करने के बाद आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोगों को जवारे को लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. क्योंकि इससे आय में वृद्धि होती है

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव