जब घिसने लगे घुटनों की ग्रीस तो करें ये काम 

By Lokesh Nirwal

बीते कुछ सालों से घुटनों से जुड़ी परेशानियां काफी अधिक सामने आ रही है, जिसमें सबसे अधिक घुटनों के दर्द की परेशानी है

Pic Credit: Pinterest

घुटनों के दर्द का मुख्य कारण ग्रीस की कमी होना है. आइए जानते हैं कि जब घिसने लगे घुटनों की ग्रीस तो क्या करें

Pic Credit: Pinterest

रात के समय खट्टी चीजें जैसे- दही,संतरा,मौसमी,नींबू, कीनू,छाछ,इमली और आम का सेवन न करें

Pic Credit: Pinterest

पानी पीने का गलत तरीका घुटनों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर पानी खड़े होकर पिया जाए इसलिए पानी जब भी पीएं बैठ कर पीए

Pic Credit: Pinterest

हर रोजाना कम से कम दो अखरोट खाने से घुटनों का ग्रीस बढ़ने लगता है. इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन,फैट,कार्बोहाइड्रेट और विटामिन ई समेत अनेक पोषक तत्व घुटनों को मजबूती प्रदान करते हैं

Pic Credit: Pinterest

घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के लिए हरसिंगार के पत्तों को पीस लें. फिर इसके पेस्ट को धीमी आंच पर पकाएं. पानी आधा रहने के बाद छानकर ठंडा करके पियें

Pic Credit: Pinterest

खाली पेट नारियल पानी पीने से घुटनों के दर्द से आराम मिलता है.नारियल पानी आपके घुटनों पर प्राकृतिक तेल की तरह काम करते हुए हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत करता है

Pic Credit: Pinterest
Read More