अमेरिका में तेजी से जॉम्बी डियर डिजीज के मामले बढ़ते जा रहे है
वैज्ञानिकों ने जॉम्बी डियर डिजीज के बढ़ते मामले को धीमी गति से चलने वाली
आपदा बताया है क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज या टीका नहीं है
जॉम्बी डियर डिजीज के सबसे अधिक मामले हिरण में देखने को मिलते
है
इस घातक बीमारी को क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज (सीडब्ल्यूडी) भी कहते हैं
सीडब्ल्यूडी प्रिऑन वायरस जानवरों के दिमाग को खाता है, जिसकी वजह से उनकी
धीरे-धीरे मौत हो जाती है
वैज्ञानिकों और मेडिकल एक्सपर्ट की तरफ से जॉम्बी डियर डिजीज को
इंसानों में फैलने को लेकर चिंता जताई है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ