मानसून के सक्रिय होने से पहले जो बारिश होती है. उसे प्री मानसून बारिश कहते हैं
मानसून से पहले प्री मानसून आता है,जिसमें बारिश लंबे समय तक नहीं होती.वहीं मानसूनी बारिश लंबे समय तक होती रहती है
मानसून को पश्चिम बंगाल में काल-बैसाखी, कर्नाटक में मैंगो शॉवर और केरल में ब्लॉसम शॉवर के नाम से जाना जाता है
प्री मानसून और मानसून बारिश दोनों के हवाओं में काफी ज्यादा फर्क होता है
प्री मानसून में बारिश कम और हवाएं काफी तेज चलती है.वहीं मानसून में हवा की स्पीड कम और तेज बारिश होती है