गाय-भैंस के दूध की मात्रा बढ़ाएगा यह रामबाण
उपाय
Author: Lokesh Nirwal
आज के दौर में पशुपालन अच्छा व्यवसाय
है. इस बिजनेस में किसान को नुकसान का सामना बहुत ही कम करना पड़ता है
पशुपालन के बिजनेस में अक्सर देखा गया है कि लोग गाय और भैंस से अधिक दूध
प्राप्त करने के लिए टीके आदि का सहारा लेतें हैं
पशुओं में टीके पहले कारगर तो साबित
होता है लेकिन कई बार इसका प्रभाव विपरीत भी पड़ जाता है
ऐसे में आज हम पशुपालकों के लिए पशुओं में
दूध की क्षमता बढ़ाने के ऐसा रामबाण घरेलू उपाय लेकर आए है
यह उपाय गाय और भैंस का दूध/ Cow and
Buffalo milk बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है
सबसे पहले दलिये, मैथी व गुड़ को अच्छे
से पका लें, इसके बाद उसमे नारियल को पीसकर डाल दें. फिर इसे
थोड़ी देर ठंडा करके पशु को खाने के दें
इस सामग्री को सिर्फ 2 महीने तक सुबह खाली
पेट ही पशु को खिलाये
इस सामग्री को गाय को बच्चा देने से एक महीने
पहले शुरू करना और बच्चा देने के एक महीने बाद तक देना चाहिए
25-25 ग्राम अजवाइन व जीरा गाय के
ब्याने के बाद केवल 3 दिन ही देना
जब गाय का बच्चा 3 महीने का हो जाए या फिर गाय का दूध कम हो जाये तो उसे 30 gm/दिन जवस औषधि खिलाये
Read More