Author-Priyambada Yadav

ये हैं नर और मादा टर्की मुर्गियों की पहचान करने के तरीके

आप में से ज्यादातर लोगो ने बहुत तरह के मुर्गे देखे होंगे

Credit Pinterest

लेकिन आज हम आपको जिस तरह के मुर्गे के बारे में बताने जा रहे हैं, वह दिखने में एक दम मोर की तरह ही सुंदर दिखाई देते हैं

Credit Pinterest

जी हां आपको बता दें कि मोर के जैसे सुंदर दिखने वाले इस मुर्गे को टर्की मुर्गा के नाम से जाना जाता है

Credit Pinterest

अगर आप टर्की मुर्गियों में से नर और मादा की पहचान करना चाहते हैं तो आपको बता दें 

Credit Pinterest

मादा टर्की के सिर पर पंख होते हैं, जबकि नर के नहीं होते हैं

Credit Pinterest

नर टर्की में चमकीले काले पंख और रंगीन सिर होता है

Credit Pinterest

मादा टर्की में पुरुषों की तुलना में छोटे पैर होते हैं

Credit Pinterest

नर टर्की के स्तन पर दाढ़ी होती है, लेकिन मादा टर्की के स्तन पर भूरे रंग के पंख होते हैं

Credit Pinterest

नर टर्की अन्य पक्षियों के प्रति विद्रोही और आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित करते हैं

Credit Pinterest

नर टर्की में बस्टेड वेंट होते हैं, जबकि मादा में फ्लैट वेंट होते हैं

Credit Pinterest

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More