आप में से ज्यादातर लोगो ने बहुत तरह के मुर्गे देखे होंगे
लेकिन आज हम आपको जिस तरह के मुर्गे के बारे में बताने जा रहे हैं, वह
दिखने में एक दम मोर की तरह ही सुंदर दिखाई देते हैं
जी हां आपको बता दें कि मोर के जैसे सुंदर दिखने वाले इस मुर्गे को टर्की
मुर्गा के नाम से जाना जाता है
अगर आप टर्की मुर्गियों में से नर और मादा की पहचान करना चाहते हैं तो आपको
बता दें
मादा टर्की के सिर पर पंख होते हैं, जबकि नर के नहीं होते हैं
नर टर्की में चमकीले काले पंख और रंगीन सिर होता है
मादा टर्की में पुरुषों की तुलना में छोटे पैर होते हैं
नर टर्की के स्तन पर दाढ़ी होती है, लेकिन मादा टर्की के स्तन पर भूरे रंग
के पंख होते हैं
नर टर्की अन्य पक्षियों के प्रति विद्रोही और आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित
करते हैं
नर टर्की में बस्टेड वेंट होते हैं, जबकि मादा में फ्लैट वेंट होते हैं
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ