Author-Priyambada Yadav

इस विधि से घर के गमलों में उगाएं अखरोट

गमले में अखरोट उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक खाली गमले में मिट्टी, रेत और ऑर्गेनिक खाद भरना है

गमले में मिट्टी भरने के बाद पानी में तीन दिन पहले से भिगोए गए अखरोट के उच्च क्वालिटी के बीज को 2-3 इंच की गहराई में गमले में बोए

Credit Pinterest

गमले में लगाए हुए अखरोट को अब आप घर के ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी धूप आती हो 

Credit Pinterest

अखरोट के पौधे को गर्मियों में लगभग हर हफ्ते और सर्दियों में करीब 20 से 30 दिन के बाद सिंचाई करें

Credit Pinterest

अखरोट लगाने से लगभग तीन से चार सालों के बाद इस पौधे में फल आने शुरू हो जाएंगे

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव