गमले में अखरोट उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक खाली गमले में मिट्टी, रेत
और ऑर्गेनिक खाद भरना है
गमले में मिट्टी भरने के बाद पानी में तीन दिन पहले से भिगोए गए अखरोट के
उच्च क्वालिटी के बीज को 2-3 इंच की गहराई में गमले में बोए
गमले में लगाए हुए अखरोट को अब आप घर के ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी धूप आती
हो
अखरोट के पौधे को गर्मियों में लगभग हर हफ्ते और सर्दियों में करीब 20 से
30 दिन के बाद सिंचाई करें
अखरोट लगाने से लगभग तीन से चार सालों के बाद इस पौधे में फल आने शुरू हो
जाएंगे