Author-Priyambada Yadav

तेजी से फैल रहा मम्प्स वायरस, जानें कारण और बचाव

मम्प्स जिसे हिंदी में गलसुआ कहते है. ये बीमारी इस समय तेजी से बच्चों को अपना शिकार बना रही है

Credit Pinterest

अगर आपके आसपास किसी को मम्प्स हों, तो उससे थोड़ा दूरी बना लें क्योंकि यह बीमारी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है

Credit Pinterest

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, मम्प्स संक्रमित लार के सीधे संपर्क या संक्रमित व्यक्ति के नाक, मुंह या गले से निकलने वाली श्वसन बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है

गलसुआ से बचाव के लिए हाइजीन मेंटेन करने के साथ-साथ संक्रमित व्यक्तियों के साथ बर्तन या पानी शेयर करने से बचना चाहिए

Credit Pinterest

मम्प्स वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा तरीका है. इसलिए बच्चों को गलसुआ से बचने के लिए एमएमआर या एमएमआरवी वैक्सीन लगवाएं

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव