जून में इन सब्जियों की खेती कर हो जाएं मालामाल

By -Priyambada Yadav
Pic Credit-Pinterest

किसान जून के महीने में पालक की बुवाई के एक महीने बाद ही इसकी कटाई कर मार्केट में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. क्योंकि बरसात में ज्यादातर सब्जियों के सड़-गल जाने की वजह से पालक अच्छे दामों पर बिकता है

पालक

Pic Credit-Pinterest

जून के महीने में भिंडी की खेती कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि अभी भिंडी की बुवाई करने से अगस्त में इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, जिसे आप अक्टूबर तक तोड़ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

भिंडी 

जून के महीने में करेले की बुवाई करना किसानों के लिए  बेहद फायदेमंद रहेगा. क्योंकि, 40 के दिन बाद ही आप करेले की तुड़ाई कर बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. इसके अलावा बरसात के मौसम करेले का उत्पादन भी ज्यादा होता है

करेला

इस बार जून के पहले हफ्ते में मानसून दस्तक दे रहा है, ऐसे में अगर किसान पहले से ही पॉली हाउस के अंदर बैगन की खेती कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. क्योंकि बारिश की वजह से ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है

बैगन

कोई भी मौसम क्यों ना हो बाजार में टामाटर की हमेशा मांग बनी रहती है, ऐसे में किसान जून में टमाटर की खेती कर बरसात में अच्छे दामों पर बेच अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

टमाटर

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Pic Credit-Pinterest