किसान जून के महीने में पालक की बुवाई के एक महीने बाद ही इसकी कटाई कर
मार्केट में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. क्योंकि बरसात में ज्यादातर सब्जियों के सड़-गल जाने की
वजह से पालक अच्छे दामों पर बिकता है
जून के महीने में भिंडी की खेती कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि
अभी भिंडी की बुवाई करने से अगस्त में इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, जिसे आप अक्टूबर तक तोड़ अच्छा
मुनाफा कमा सकते हैं
जून के महीने में करेले की बुवाई करना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद
रहेगा. क्योंकि, 40 के दिन बाद ही आप करेले की तुड़ाई कर बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.
इसके अलावा बरसात के मौसम करेले का उत्पादन भी ज्यादा होता है
इस बार जून के पहले हफ्ते में मानसून दस्तक दे रहा है, ऐसे में अगर किसान
पहले से ही पॉली हाउस के अंदर बैगन की खेती कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. क्योंकि बारिश की वजह से
ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है
कोई भी मौसम क्यों ना हो बाजार में टामाटर की हमेशा मांग बनी रहती है, ऐसे
में किसान जून में टमाटर की खेती कर बरसात में अच्छे दामों पर बेच अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं