Author-Lokesh Nirwal

अगस्त माह में किसान इन 5 सब्जियों की करें खेती

अगस्त माह कई सब्जियों की खेती के लिए काफी अच्छी माना जाता है

Pic Credit: Pinterest

अगस्त के महीने में किसान सब्जियों की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

देश के अधिकतर किसान कम समय में अधिक कमाई के लिए गैर पारंपरिक खेती करना पसंद कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सब्जियों की खेती कर रहे हैं

Pic Credit: Pinterest

अगस्त माह में फूल या गोभी की खेती अच्छा विकल्प हो सकती है. इनकी खेत के लिए महीने की शुरूआत में नर्सरी तैयार करनी होती है मध्य अगस्त तक पौध की रोपाई करनी है

Pic Credit: Pinterest

फूल और पत्ता गोभी

अगस्त में किसान भिंडी की पछेती किस्म की खेती कर सकते हैं. इस महीने में पछेती किस्म की बुवाई करने पर आप नवंबर में इनकी तुड़ाई करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

भिंडी की खेती

पालक की खेती काफी कम समय में अच्छी कमाई के लिए पालक की खेती करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. पालक की खेती करके आप 25 से 30 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं

पालक की खेती

Pic Credit: Pinterest

किसान अगस्त के महीने में टमाटर की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए आपको नर्सरी तैयार करके टमाटर की बुवाई करनी है

टमाटर की खेती

Pic Credit: Pinterest

किसान मूली की खेती अगस्त माह में करके किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगस्त में मूली की पूसा चेतकी किस्म लगा कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं

मूली की खेती

Pic Credit: Pinterest
Read More