अगस्त माह
कई सब्जियों की खेती के लिए काफी अच्छी माना जाता
है
अगस्त के
महीने में किसान सब्जियों की खेती करके अच्छा खासा
मुनाफा कमा सकते हैं
देश के
अधिकतर किसान कम समय में अधिक कमाई के लिए गैर
पारंपरिक खेती करना पसंद कर रहे हैं, जिसमें सबसे
ज्यादा सब्जियों की खेती कर रहे हैं
अगस्त माह
में फूल या गोभी की खेती अच्छा विकल्प हो सकती है.
इनकी खेत के लिए महीने की शुरूआत में नर्सरी तैयार
करनी होती है मध्य अगस्त तक पौध की रोपाई करनी
है
अगस्त में
किसान भिंडी की पछेती किस्म की खेती कर सकते हैं. इस
महीने में पछेती किस्म की बुवाई करने पर आप नवंबर में
इनकी तुड़ाई करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
पालक की
खेती काफी कम समय में अच्छी कमाई के लिए पालक की खेती
करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. पालक की खेती करके आप 25
से 30 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते
हैं
किसान अगस्त
के महीने में टमाटर की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते
हैं. इसकी खेती के लिए आपको नर्सरी तैयार करके टमाटर
की बुवाई करनी है
किसान मूली
की खेती अगस्त माह में करके किसान काफी अच्छा मुनाफा
कमा सकते हैं. अगस्त में मूली की पूसा चेतकी किस्म लगा
कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं