Author: Nitya Dubey

वन तुलसी सेहत के लिए है वरदान
जानें इसके 5 बड़े फायदे

             Image sourse: pintrest

तुलसी के अलग-अलग प्रकार होते हैं, जिनमें से एक प्रकार वन तुलसी है. यह सर्दियों में होने वाली सर्दी-खांसी, जुकाम जैसी समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है

             Image sourse: pintrest

इसका पौधा 60-90cm ऊंचा, सीधा और कई शाखाओं वाला होता है. इनके तने का रंग बैंगनी, पत्ते लम्बे होते हैं. इनके फूल सफेद, गुलाबी, बैंगनी होते हैं

वन तुलसी कैसी होती है?

             Image sourse: pintrest

वन तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और इम्यून सिस्टम बेहतर बनाता है

इम्यून सिस्टम

             Image sourse: pintrest

वन तुलसी में एडाप्टोजेन गुण होते हैं, इसका रोजाना सेवन करने से ऊर्जा का स्तर बढ़ता है. साथ ही शारीरिक और मानसिक थकान में राहत मिलता है

तनाव और थकान

             Image sourse: pintrest

सर्दी में त्वचा में नमी की कमी के कारण यह रूखी और सख्त हो जाती है. ऐसे मे वन तुलसी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है

रूखी त्वचा में जान

वन तुलसी में पाए जाने वाले रोगाणुरोधी गुण श्वसन तंत्र को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं. यह कफ को साफ करने और फेफड़ों को मजबूत बनाता है

श्वसन तंत्र मजबूत

             Image sourse: pintrest

 वन तुलसी पाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, अपच और कब्ज से राहत दिलाने का काम करते हैं. इसका काढ़ा पीने से गैस और एसिडिटी में जैसी समस्याएं नहीं होती है

पाचन तंत्र मजबूत

Read More