हींग से भागेंगे गार्डन के कीड़े, जानें कैसे

By -Priyambada Yadav
Credit Pinterest

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए लोग तरह-तरह के गार्डनिंग टिप्स फॉलो करते हैं. लेकिन फिर भी पौधे मुरझाने लगते हैं

अगर आप भी गार्डन में लगे पेड़-पौधों के पत्तो के पीले पड़ने या पौधों में कीड़े लगने की समस्या से परेशान हैं. तो आप हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit Pinterest

पौधों की देखभाल करते समय हींग का इस्तेमाल करने से पौधों को हरा-भरा और कीट फ्री रखने में मदद मिलता है

Credit Pinterest

आधा चम्मच हींग को थोड़े से पानी में मिलाकर घोल तैयार कर पौधों पर स्प्रे करने से पौधों में कीड़े नहीं लगते 

कीटनाशक 

Credit Pinterest

आधा बाल्टी पानी में एक कटोरी चाय पत्ती और आधा चम्मच हींग को मिक्स करके एक हफ्ते के लिए रख दें. फिर इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधों में थोड़ा-थोड़ा डालें

फर्टिलाइजर 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest