Author: Lokesh Nirwal

 सर्दियों में इन 5 तरीकों से
रखें
ट्रैक्टर का ध्यान

             Image sourse: pintrest

ट्रैक्टर हर एक किसान का सबसे भरोसेमंद साथी होता है, जो खेती के काम को आसान और प्रभावी बनाता है

Image sourse: pintrest

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर ट्रैक्टरों के खेतों में काम करते वक्त इंजन और अन्य पार्ट्स में परेशानियां आने लगती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है

Image sourse: pintrest

आइए सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय के बारे में जानते हैं...

Image sourse: pintrest

1. नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें.
2. टायर मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें.
3. जरूरत पड़ने पर टायर की रिपेयर या रिप्लेसमेंट करवाएं.

1. टायर प्रेशर का ध्यान रखें

Image sourse: pintrest

1. बैटरी के टर्मिनल और चार्जिंग सिस्टम की जांच.
2. बैटरी की साफ-सफाई रखें. पुरानी बैटरी को बदलें.
3. ट्रैक्टर को समय-समय पर चालू करते रहें ताकि बैटरी चार्ज बनी रहे.

2. बैटरी की जांच

Image sourse: pintrest

1. इंजन ऑयल की मात्रा व गुणवत्ता चेक करें.
2. सर्दियों की शुरुआत में ऑयल और ऑयल फिल्टर बदलवा लें.
3. केवल ट्रैक्टर के लिए उपयुक्त ग्रेड का ऑयल ही इस्तेमाल करें.

3. इंजन ऑयल पर ध्यान

Image sourse: pintrest

1. कूलेंट की मात्रा और गुणवत्ता चेक करें.
2. जरूरत पड़ने पर कूलेंट बदलवाएं.
3. अच्छे ब्रांड का कूलेंट इस्तेमाल करें जो ठंड में जमता न हो.

4. कूलेंट का ध्यान रखें

1. ड्राइव बेल्ट की फिटिंग और स्थिति की जांच करें.
2. बेल्ट पर दरारें या टूट-फूट दिखे, तो तुरंत बदलवा लें.
3. किसी प्रमाणित डीलर से ही नई बेल्ट लगवाएं.

5. ड्राइव बेल्ट की जांच करें

Read More