ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट से ऐसे बचाएं

By -Priyambada Yadav

गर्मियों में ट्रैक्टर के इंजन को कुछ बातों को ध्यान में रखकर ओवरहीट होने से बचाया जा सकता है. इसलिए आज हम आपको इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचा सकते हैं. इससे जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे

ट्रैक्टर निर्माता अपने वाहन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलेंट का उपयोग करते हैं. इसलिए गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर को चलाने से पहले कूलेंट को जरुर चेक करें

कूलेंट 

ट्रैक्टर के इंजन का ओवरहीट होने की सबसे बड़ी वजह कूलेंट में लीकेज होना होता है. इसलिए ट्रैक्टर को चलाने से पहले इंजन के आसपास लीकेज जरुर चेक करें

लीकेज 

ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए समय-समय पर किसानों को ट्रैक्टर के रेडिएटर को साफ करते रहना चाहिए. क्योंकि कूलेंट को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में रेडिएटर दिया जाता है

रेडिएटर 

किसानों को खेतों में लागातर ट्रैक्टर से काम करने के साथ में थोड़ी-थोड़ी देर पर ब्रेक जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि इससे ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीटिंग होने से बचाया जा सकता है

ब्रेक 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव