ये पांच देश फसल पैदावार में हैं नंबर-1

By : Priyambada Yadav

चीन के पास खेती के लिये सिर्फ 7 प्रतिशत उपजाऊ जमीन होने के बावजूद, यह दुनिया की 22% आबादी को खाद्यान्न की आपूर्ति करता है

चीन

अमेरिका के कृषि जगत में मजदूरों या श्रम शक्ति कम होने के बाद भी यह दुनिया का सबसे बड़ा कृषि उत्पादक देश है

अमेरिका

दुनिया के कृषि प्रधान देशों में ब्राजील का नाम भी शामिल है. क्योंकि ब्राजील हर साल दूसरे देशों में काफी बड़े पैमाने पर अपनी पैदावार का निर्यात करता है

ब्राजील

भारत में खेती सिर्फ एक व्यवसाय नहीं है, बल्कि 58% भारतीयों की आजीविका का जरिया है. लेकिन फिर भी कृषि उत्पादन के लिस्ट में भारत का स्थान दुनिया में नंबर दो पर है

भारत

 रक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में सक्षम रूस अपनी 23 मिलियन हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर चुकंदर, गेहूं और आलू जैसी कई फसलों की बड़े पैमाने पर पैदावार हर साल करता है

रूस

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव