Author - Priyambada Yadav

ट्रैक्टर मेंटेनेंस टिप्स’ जो बढ़ाएगी आपके ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस

खेती बाड़ी के इस आधुनिक दौर में  ट्रैक्टर खेती व्यवसाय को फलने-फूलने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं

 ऐसा कहा जाए एक अकेला ट्रैक्टर खेती के लगभग सारे काम पूरा कर सकता है, तो ये गलत नहीं होगा

ट्रैक्टर के सही संचालन के लिए जरूरी है कि इनका समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाए

खेतीबाड़ी से जुड़े काम खत्म करने के बाद जब ट्रैक्टर का इंजन ठंडा हो जाए, तो उसके ऑयल लेवल की जांच करनी चाहिए

 ट्रैक्टर के रेडिएटर में अगर पानी की कमी है, तो उसे वापस तुरंत रिफिल करें

किसान को कम से कम सप्ताह में एक बार अपने ट्रैक्टर का मेनटेनेंस जरुर करना चाहिए

ट्रैक्टर चलाने से पहले ट्रैक्टर के डायनेमो और स्टार्टर में ऑयल चेक करना चाहिए है, यदि ऑइल कम है तो तुरंत रिफिल करें

कई बार ट्रैक्टर की धुआं निकलने वाली ट्यूब में भी कार्बन जमने लगता है इसलिए धुआं निकालने वाली ट्यूब की समय-समय पर सफाई करें 

जब भी ट्रैक्टर में इंजन ऑयल को बदलना हो, तब नाली प्लग को तेल से बाहर निकाल कर नया तेल रिफिल करें 

किसान को हर महीनें अपने ट्रैक्टर के डीजल फिल्टर की साफ सफाई करते रहना चाहिए

अगर ट्रैक्टर के बैटरी का वाटर लेवल कम है, तो ऐसे में आपके लिए बैटरी को बदलवाना ही अच्छा विकल्प होगा

ट्रैक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए आपको ट्रैक्टर को हर महीने किसी अनुभवी मैकेनिक से चेक करवाते रहना चाहिए

 ट्रैक्टर मेंटेनेंस टिप्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read More