दुनिया के टॉप 5 महंगे पेड़ लाखों में है कीमत 

Author- Lokesh Nirwal

लकड़ियों से कई तरह की महंगी चीजों का निर्माण किया जाता है. जैसे कि नक्काशी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आदि

लकड़ियों से बने ज्यादातर बड़े व महंगे सामान महंगी-महंगी लकड़ियों से बनाए जाते हैं

आज हम आपके दुनिया की टॉप 5 महंगे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत बाजार में लाखों रुपये में है

बाजार में महंगे पेड़ों का प्रोडक्शन काफी कम होता है, क्योंकि इन्हें विशेष स्थान और जलवायु में उगाया जाता है

कई महंगी लकड़ियों का इस्तेमाल औषधीय गुण में किया जाता है, जिससे महंगी दवाइयां तैयार की जाती है

यह पेड़ अफ्रीका के जंगलों में उगाया जाता है, जिसे तैयार होने में करीब 50 साल लगते हैं. इस पेड़ की लंबाई 4-15 फुट होती है. यह पेड़ करीब 10 लाख रुपये में बिकता है

African Blackwood

Pic Credit: Pinterest

यह पेड़ अफ्रीकी रेन फॉरेस्ट के निचले इलाकों में उगते हैं. इनकी लंबाई 15-18 मीटर होती है. बाजार में Ebony पेड़ की कीमत लगभग 8.25 लाख रुपये तक है

Ebony tree

Pic Credit: Pinterest

इस पेड़ में से कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता है. बाजार में इसकी कीमत 20,000 रुपये किलो तक है

Red Sandalwood

Pic Credit: Pinterest

यह पेड़ साउथ अफ्रीका में अधिक उगते हैं. इन पेड़ों की लंबाई 15 मीटर तक होती है, जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये प्रति किलो तक है

Holly Pink Lvory

Pic Credit: Pinterest

इस पेड़ की लकड़ी से फर्नीचर और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बनाए जाते हैं. इन पेड़ों की कीमत 5 से 8 हजार रुपये प्रति किलो है

Brazilian Rosewood

Read More