गाय की टॉप 5 दुधारू नस्लें

Author- Lokesh Nirwal

किसान अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए खेती-बाड़ी के साथ पशुपालन भी करते हैं. 

इसी क्रम में आज हम आपके लिए गाय की टॉप 5 नस्लों की जानकारी लेकर आए हैं.

गाय की ये नस्लें प्रति ब्यांत में औसतन 3000 लीटर तक दूध देती हैं.

इन गायों के  दूध में वसा की मात्रा भी काफी अच्छी होती है और साथ ही यह कम लागत में आसानी से पाली जा सकती हैं.

गिर गाय

यह मूलतः गुजरात की नस्ल है. यह एक ब्यांत में लगभग 1500-1700 लीटर दूध देती है. इनके शरीर का अनुपात उत्तम होता है. 

साहीवाल गाय 

यह गाय  एक ब्यांत में लगभग 2500-3000 लीटर दूध देती है.

लाल सिंधी गाय 

इस गाय के थन लम्बे होते है. यह प्रति ब्यांत लगभग 1600-1700 लीटर दूध देती है.

गावलाव गाय

 यह नस्ल एक ब्यांत में औसतन 470 से 725 लीटर दूध देती हैं. इसके दूध में लगभत 4.32% तक वसा की मात्रा पाई जाती है. 

थारपारकर गाय

यह गाय एक ब्यांत में औसतन 1600-2500 लीटर दूध देती है. इस गाय के दूध में  4.88 प्रतिशत तक वसा की मात्रा पाई जाती है.

Read More