इस दाल में है सबसे अधिक प्रोटीन

By - Lokesh Nirwal

जब भी प्रोटीन की बात होते हैं, तो इसका मुख्य स्त्रोत अंडे, मांस और दूध को माना जाता है. लेकिन इन सब से भी कहीं अधिक प्रोटीन की मात्रा लोबिया में होती है.

Credit: Pinterest

लोबिया को सुपरफूड कहा जाता है, क्योंकि यह प्रोटीन का पावर हाउस होता है.

Credit: Pinterest

यह सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पशुओं के शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है. 

पशुओं के लिए लोबिया हरा चारा होता है, जिससे खाने से दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है.

लोबिया में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य पोषक तत्वों की मात्रा अधिक पाई जाती है.

Credit: Pinterest

लोबिया के शुरुआती ताजी पत्तियों और डंठल में भी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कुछ प्रतिशत कच्चा प्रोटीन, 3.0% ईथर का अर्क और 26.7% कच्चा फाइबर होता है.

Credit: Pinterest

लोबिया खाने से वजन जल्दी से कम होता है और साथ ही पाचन तंत्र मजबूत बनता है. 

रात को सही समय पर नींद नहीं की बीमारी व इससे जुड़ी अन्य बीमारी के लिए लोबिया बेहद फायदेमंद है.

Read More