BY- Lokesh Nirwal

100 रुपये किलो बिकता है यह आलू

इसे किसान काला आलू कहते हैं. दरअसल, इसका रंग काला होने की वजह से इसका नाम भी काला आलू ही हो गया. 

Credit: Pinterest

यह सफ़ेद आलू की किस्म से कई गुना तक सेहतमंद और मोटी कमाई देने वाला आलू है. 

Credit: Pinterest

काले आलू में सफ़ेद आलू की तुलना में कई गुना ज्यादा और अधिक पोषक तत्व होते हैं.

Credit: Pinterest

इस आलू को डायबिटीज के रोगी को भी खिलाया जा सकता है. इस आलू में सबसे ज्यादा एंटी ऑक्सीडेंट और फ्लोरिक एसिड पाया जाता है.

यह ह्रदय रोग, फेफड़ों संबंधी रोग और लीवर के लिए भी फायदेमंद होता है. खून की कमी को पूरा करने के लिए भी यह आलू सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

भारत में यह काला आलू गोरखपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में उगाया जाने लगा है.

Credit: Pinterest

काले आलू की  खेती भी सफ़ेद आलू की तरह ही की जा सकती है.

बाज़ार में जहां सफ़ेद आलू की कीमत 20-25 रुपये प्रति किलो होती है. वहीं काले आलू की कीमत 100 रुपये प्रति किलो या इससे ज्यादा भी होती है.

Read More