भैंस की टॉप -5 दुधारू नस्लें

By - Priyambada Yadav

मुर्रा भैंस को दुनिया की सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस की श्रेणी में गिना जाता है क्योंकि ये एक ब्यात में 1678 किलो दूध दे सकती है 

Credit Pinterest

मुर्रा भैंस

जाफराबादी भैंस

डेयरी उद्योग के कारोबारियों के लिए जाफराबादी भैंस सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैं. क्योंकि ये एक ब्यात में 2150 किलोग्राम तक दूध दे सकती है

Credit Pinterest

सुरती भैंस ज्यदातर गुजरात में पाली जाती है. और ये एक ब्यात में 1400 किलोग्राम तक दूध दे सकती है

सुरती भैंस 

Credit Pinterest

 पशुपालकों के लिए गुजरात की मेहसाणा भैंस काफी फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि ये एक ब्यात में 1200 से 1500 किलो तक दूध दे सकती है

मेहसाणा भैंस 

Credit Pinterest

भदावरी भैंस उन पशुपालकों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं जो दूध के जरिए घी और दूसरे प्रोडक्ट बनाते हैं. क्योंकि इनके दूध में 13 परसेंट तक फैट पाया जाता है

Credit Pinterest

भदावरी भैंस 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव