इंसान से भी बड़ी है यह लौकी
Author- Lokesh Nirwal
किसानों की आय बढ़ाने के लिए लौकी की खेती सबसे अच्छा विकल्प है.
आज हम किसानों के लिए लौकी की ऐसी किस्म लेकर आए हैं, जिसकी लंबाई इंसान
के बराबर है.
लौकी की यह किस्म नरेंद्र शिवानी है.
इस लौकी की लंबाई डेढ़ से दो मीटर है और इसका वजन एक से दो किलो होता
है.
लौकी की इस किस्म ने देश के कई किसानों की किस्मत को बदला है.
लौकी की यह किस्म आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
कुमारगंज अयोध्या के निर्वतमान प्रोफेसर डॉक्टर शिवपूजन सिंह द्वारा विकसित की गई है.
इस किस्म की बुवाई का समय जुलाई का महीना उपयुक्त होता है.
अगर किसान इसकी मचान विधि से खेती करते हैं, तो वह इसे अधिक उपज प्राप्त
कर सकते हैं.
Read More