गाय-भैंस खरीदते समय इन 5 बातें का रखें ध्यान 

By -Priyambada Yadav

गाय-भैंस खरीदते समय सबसे पहले पशु को कोई बीमारी है या नहीं? ये पता करें. इसके बाद पशुपालक से पशु के टीकाकरण से जुड़ी सभी अपडेट लें

सेहत

दुधारू पशु का दुध दुहते समय दूध की धार सीधी गिरती है और दुहने के बाद थन सिकुड़ जाते हैं

दूध उत्पादन

एक अच्छे दुधारू पशु का शरीर आगे से पतला और पीछे से चौड़ा होता है. इसके अलावा उसके चारों थन एक समान और बराबर दूरी पर होते हैं

 शरीर की बनावट

दुधारू पशु से ज्यादा उम्र तक दुध प्राप्त करने के लिए हमेशा दो-तीन दांत वाले और कम आयु के ही पशु खरीदने चाहिए 

उम्र

दुधारू पशु खरीदने से पहले उसकी प्रजनन रिकॉर्ड का पता लगाएं. क्योंकि सही दुधारू पशु हर साल एक बच्चे का जन्म देती है 

प्रजनन क्षमता

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव