गाय-भैंस खरीदते समय सबसे पहले पशु को कोई
बीमारी है या नहीं? ये पता करें. इसके बाद पशुपालक से पशु के टीकाकरण से जुड़ी सभी अपडेट
लें
दुधारू पशु का दुध दुहते समय दूध की धार
सीधी गिरती है और दुहने के बाद थन सिकुड़ जाते हैं
एक अच्छे दुधारू पशु का शरीर आगे से पतला और
पीछे से चौड़ा होता है. इसके अलावा उसके चारों थन एक समान और बराबर दूरी पर होते हैं
दुधारू पशु से ज्यादा उम्र तक दुध प्राप्त
करने के लिए हमेशा दो-तीन दांत वाले और कम आयु के ही पशु खरीदने चाहिए
दुधारू पशु खरीदने से पहले उसकी प्रजनन
रिकॉर्ड का पता लगाएं. क्योंकि सही दुधारू पशु हर साल एक बच्चे का जन्म देती
है