देसी गायों की टॉप-7 दुधारू नस्लें

By : Priyambada Yadav

 ये गाय ज्यादातर गुजरात के गीर के जंगलों में पाई जाती है. और ये हर रोज औसतन 12-20 लीटर दूध देती है

 गिर गाय

Image Credits - Pinterest

 लाल सिंधी गाय ज्यादातर हरियाणा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पंजाब में बड़ी मात्रा में पाली जाती है. और ये रोजाना 15-20 लीटर दूध देती है

 लाल सिंधी गाय

Image Credits - Pinterest

 साहिवाल गाय ज्यादातर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बड़ी मात्रा में पाली जाती है.और ये औसतन हर रोज 10-15 लीटर दूध देती है

 साहिवाल गाय

Image Credits - Pinterest

थारपरकार गाय की यह देसी नस्ल भारत की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गायों में गिनी जाती है. क्योंकि ये हर रोज 12-16 लीटर तक दूध देती हैं

थारपरकार

Image Credits - Pinterest

गाय की यह नस्ल ज्यादातर छत्तीसगढ़ में पाली जाती है. और ये एक ब्यांत में लगभग 200 से 250 लीटर तक दूध देती है

कोसली गाय

Image Credits - Pinterest

घुमुसारी गाय ओडिशा के पशुपालकों के द्वारा अधिक पाली जाती है. औप यह गाय एक ब्यांत में लगभग 450 से 650 लीटर दूध देती है

घुमुसारी गाय

कृष्ण वैली गाय को कर्नाटक के किसानों के द्वारा अधिक पाला जाता है.और यह नस्ल एक ब्यांत में 400-700 लीटर दूध देती है

कृष्णा वैली गाय

Image Credits - Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव