Author - Priyambada
नए साल के शुरुआत के साथ ही, किसानों की उम्मीदें बंपर कमाई को लेकर एक बार फिर जाग उठी हैं
कई किसानों ने खेत में गेहूं, अरहर और सरसों जैसी फसलें लगा रखीं होंगी
लेकिन, अगर आपके खेत खाली हैं
तो आप टमाटर, मिर्च, प्याज और हरी सब्जियों को उगाकर होली तक अच्छी कमाई कर सकते हैं
सर्दियों में मिर्च को ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए बिना ज्यादा मेहनत के ही आपको 60 से 90 दिनों में मिर्च कि बढ़िया उपज मिल जाएगी.
किसान सर्द जलवायु का फायदा उठा, प्याज की अच्छी खेती कर होली तक शानदार कमाई कर सकते हैं.
पालक, मेथी, धनिया, बथुआ और सरसों जैसी हरी सब्जियों कि हर मौसम में खूब डिमांड होती है.
इसलिए किसान इन सब्जियों कि पहले बुवाई कर, होली तक इनकी हार्वेस्टिंग कर अच्छी कमाई कर सकते हैं
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें
Krishi jagran के साथ