पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं ये तरीके

By - Priyambada Yadav
Credit Pinterest Credit Pinterest

पौधों से अच्छी मात्रा में फूल प्राप्त करने के लिए समय-समय पर मिट्टी में फर्टिलाइजर्स के साथ-साथ जर्मी कम्पोस्ट या फिर होममेड वेस्ट कम्पोस्ट जरुर मिलाएं

न्यूट्रिएंट्स

पानी 

 पौधों को पानी देने का सही समय सुबह या शाम का होता है. क्योंकि दोपहर में पौधों में पानी डालने पर पानी भाप बनकर उड जाता है. जिसे पौधे झुलस कर मर जाते हैं

गमले में पौधों को लगाने से पहले गमले में छेद करना और मिट्टी में थोड़ी सी रेत, कोको पीट या पत्थर मिलाना ना भूलें. क्योंकि गमले में छेद ना होने पर पौधे सेल्फ ड्रेन नहीं कर पाते हैं. जिसे पौधे सड़ के मर जाते हैं 

 एक्सट्रा ह्यूमिडिटी 

 कई बार जरुरत से छोटे गमले में होने की वजह से भी पौधे फूल नहीं दे पाते. और समय से पहले मरने लगते हैं. इसलिए समय से पहले मर रहे पौधों को नया जीवन देने के लिए इनको एक बड़े गमले में रीपॉटिंग जरुर करें

रीपॉटिंग 

Credit Pinterest

पौधों को हमेशा हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए पानी के साथ-साथ धूप भी बहुत जरुरी होता है. इसलिए पौधों के जरुरत के हिसाब से धूप जरुर दिखाएं

धूप

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव