कैंसर के खतरे को बढ़ाता है टेबल साल्ट

By : Priyambada Yadav

दुनिया भर में लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए टेबल साल्ट का उपयोग करते है

उपयोग

इंडोनेशिया के अंडालस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, टेबल साल्टन के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

खतरा

 टेबल साल्टन के रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने प्रति किलोग्राम टेबल साल्ट में 33 माइक्रोप्लास्टिक पाया हैं

रिसर्च 

कैंसर विशेषज्ञों के अनुसार, माइक्रोप्लास्टिक में पाए जाने वाले अणुओं से कैंसर जैसी बीमारियां पैदा होती हैं 

माइक्रोप्लास्टिक 

टेबल साल्ट में फाइबर और माइक्रोप्लास्टिक पाए जाने के सबसे बड़े कारण समंदर के पानी में पाए जाने वाले माइक्रोप्लास्टिक, कार्बनिक पदार्थ और रेत है

समंदर 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव