खेती में नवाचार और डेयरी फार्मिंग से सुरेंद्र अवाना देशभर के किसानों को दिखा रहे नई राह

Author: Lokesh Nirwal

प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना, राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भैराणा गांव, पंचायत बिचून, जिला दूदू के रहने वाले हैं

यह अपने गांव में IFS मॉडल यानी इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से जैविक खेती लगभग 55 एकड़ खेत में करते हैं

यह विगत 40 वर्षों से सभी तरह की प्राकृतिक कृषि एवं पशुपालन, बागवानी, औषधीय फसलों की खेती और नर्सरी तैयार आदि करने का काम कर रहे हैं

सुरेन्द्र अवाना गोबर से ईट, गमले, दीपक, लकड़ी और पेंट आदि बनाने का भी काम करते हैं

किसान सुरेंद्र अवाना इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से लगभग सभी तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं

इनके खेत में 42 किस्मों के फल लगे हुए हैं और लगभग सभी तरह की सब्जियां भी इनके खेत में लगी हुई हैं

इनके डेयरी फार्म में 300 गिर नस्ल की गायें हैं. पांच ऊंट हैं और दो घोड़े भी इनके पास हैं. 100 बकरी, 50 भेड़ आदि भी इनके पास हैं

सुरेंद्र अवाना जो भी उत्पादन करते हैं, उसकी प्रोसेसिंग करके खेती और पशुपालन को उद्योग का दर्जा दे रहे हैं

सुरेंद्र अवाना के पास कई ब्रांड हैं जिसके अंतर्गत ये उत्पादों को बेचते हैं. उन्होंने एक एफपीओ भी बना रखा है जिसका नाम जैविक गांव फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन है

प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना को कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं

Read More