लूज मोशन से है परेशान, तो इन 5 चीजों का करें सेवन

By : Priyambada Yadav

सौंफ के दानों को चबाने या एक गिलास पानी में आधा चम्मच सौंफ के दाने डालकर पका कर छानकर पीने से पेट को कूलिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. जिसे दस्त की दिक्कते दूर हो जाती है

सौंफ

बार-बार दस्त होने की वजह से कुछ खाने का मन नहीं करता, जिसे शरीर कमजोर होने लगती है. ऐसे में आप दही और चावल में थोड़ा सा घी मिलाकर खा सकते हैं. जिसे दस्त से राहत मिलता है

दही -चावल 

Credit Pinterest

लू लगने की वजह से बार-बार दस्त आने पर एक कप पानी में दालचीनी के कुछ टुकड़ों को डालकर पीने से आराम मिलता है. और दस्त की समस्या भी दूर हो जाती है

दालचीनी

खराब खान-पान या लू लगने की वजह से अगर आप दस्त से परेशान है, तो आप दस्त से छुटकारा पाने के लिए मेथी के दानों का सेवन कर सकते है. क्योंकि मेथी में म्यूसिलेज होता है, जो लूज मोशन को रोकने में मदद करता है

मेथी

Credit Pinterest

बार-बार दस्त होने पर एक गिलास पानी में चीनी, थोड़ा अदरक घिसकर डाल अच्छे से उबाल कर हल्का गर्म पिने से दस्त से छुटकारा मिलता है और पेट को आराम भी महसूस होता है

अदरक 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव