मछली पालन से विकास कमा रहे 20 लाख रुपये! 

By Lokesh Nirwal

किसानों के लिए मछली पालन एक लाभकारी बिजनेस है. इससे आमदनी में कई गुना इजाफा हो सकता है

बिहार के किशनगंज जिला के रहने वाले प्रगतिशील किसान विकास कुमार झा के पास 35 बीघा जमीन है जिसमें 10 बीघा जमीन पर वह मछली पालन करते हैं 

इन तालाबों में वह अमूर कार्प, जयंती रोहू, ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प, मृगल, और कैट फिश जैसी मछलियों की उन्नत प्रजातियों का पालन करते हैं

मछलियों की उच्च गुणवत्ता और उचित देखभाल के कारण, उनके तालाबों की मछलियों की बाजार में बड़ी डिमांड है

मछली पालन के अलावा, विकास कुमार झा फिश सीड उत्पादन (Fish Seed Production) भी करते हैं

मछली पालन और फिश सीड उत्पादन से विकास सालाना लगभग 20 लाख रुपये तक की आमदनी कर रहे हैं

मछली पालन के साथ-साथ फिश सीड उत्पादन करने के कारण उन्हें इस क्षेत्र में और अधिक सफलता और आर्थिक मजबूती मिली है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव