Author-Priyambada Yadav

 बिना बिजली के भी होगी इस पेड़ से खेतों की सिंचाई

भारत एक कृषि प्रधान देश है. जिस वजह से किसानों को हमेशा खेतीबाड़ी के लिए पानी की जरुरत पड़ती है

Credit Pinterest

किसान खेत में पानी की जरुरत को पूरा करने के लिए डीजल या बिजली से चलने वाले ट्यूबवेल का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें काफी खर्च आता है

Credit Pinterest

किसानों के इसी समस्या को देखते हुए पाली के कृषि विज्ञान केंद्र ने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए सोलर ट्री बनाया है. जिसके इस्तेमाल से किसान बिना बिजली या डीजल के ट्यूबवेल चला सकते हैं

Credit Pinterest

सोलर ट्री किसानों के लिए बिजली का अहम जरिया साबित होने के साथ-साथ कड़कती तेज धूप से फसलों को बचाने का भी काम कर रहा है

Credit Pinterest

 सोलर ट्री को पाली जिले में कई किसानों ने अपने खेतों में लगवाएं भी हैं. जिस वजह से उनकी फसल बर्बाद नहीं होती है. क्योंकि सोलर पैनल के स्ट्रक्चर चलते जानवर खेत में घुसने से बचते हैं

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest