Author-Priyambada Yadav

गाय-भैंस को सांप काट ले तो ऐसे बचाएं उनकी जान

 अगर आपके गाय या भैंस को सांप ने काट लिया है, तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. क्योंकि आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपने पशु को बचा सकते हैं

 पशु को सांप काटने के बाद सबसे पहले सांप ने पशु को जिस जगह काटा है उसके 3 से 4 इंच ऊपर किसी चिज से कस कर बांध सांप के काटे हुए स्थान पर ब्लेड से चीरा लगाएं

Credit Pinterest

 ध्यान दें, जिस जगह सांप ने काटा है वहां बस चीरा लगाएं. पशु की चमड़ी ना काटें, क्योंकि ऐसा करने से पशु का खून ज्यादा बहेगा जिसे पशु की जान भी जा सकता है

 ब्लेड से चीरा लगाने के तुरंत बाद पशु चिकित्सक को बुला लें. जिससे सही समय पर वह पशु को विष प्रतिरोधी दवा दे सके

Credit Pinterest

चिकित्सक के आने से पहले पशु को शांत वातावरण में रखने के साथ-साथ पशु को चाय या कॉफी का पानी पिलाएं. इसके अलावा चिकित्सक के बिना सलाह के पशु को अपनी मर्जी से कोई दवा ना खिलाएं

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव